VARANASI

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम के लिए रविवार को भी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाराणसी-इलाहबाद एवं वाराणसी-मऊ रूट के बीच बस रेड आयोजित किया गया। इसमें चेकिंग टीम के 21 कर्मचारी तथा 09 रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल रहे। अभियान में वाराणसी-इलाहबाद एवं वाराणसी-मऊ रूट पर चलने वाली ट्रेन 12333/12334 विभूति एक्सप्रेस, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12582 नई दिल्ली -मंडुआडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस, 75016 इलाहाबाद सिटी-मंडुआडीह डेमू को विभिन्न स्टेशनों पर रोककर टीम ने नाकाबंदी कर जांच की। बस रेड टिकट जांच अभियान के दौरान बिना टिकट एवं अनियमित टिकट के साथ कुल 404 यात्री पकड़े गए। इनसे रेल राजस्व के रूप में 1,55,000 रुपये वसूल किया गया। इनमें से 44 यात्रियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिनमें से 34 यात्रियों को फाइन भरने के बाद छोड़ दिया गया तथा 10 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।

Posted By: Inextlive