नवरात्रि के दौरान में ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। अब उन्हें व्रत के खाने को लेकर परेशानी नहीं उठानी होगी। इसके लिए रेलवे ने नवरात्रि पर खास व्यवस्था की है। आइए यहां जानें क्या है खाने का मेनू आैर कैसे करना होगा आर्डर...

नई दिल्ली (पीटीआई)। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी)  ने नवरात्रि में व्रत रखने वाले यात्रियों का विशेष ख्याल रखा है। रेलवे अपनी ई-खानपान  मेनू में कुछ स्टेशनों पर व्रत का खाना उपलब्ध कराएगा। रेलवे की खान-पान यूनिट का कहना है कि नवरात्रि के बड़ी संख्या में व्रत वाले यात्री भी होते है। ऐसे में पारंपरिक रूप से रखे जाने वाले इस उपवास को ध्यान में रखकर 10-18 अक्टूबर के दौरान रेलवे ने अपनी खान-पान सूची में व्रत का खाना शामिल किया है। इसमें साबूदाना, सेंधा नमक, कुट्टु का आटा और कुछ विशेष प्रकार की सब्जियां जैसे कई सात्विक आहार आदि शामिल है।
ऐसे और यहां करें आर्डर
आईआरसीटीसी का कहना है कि इस साल ट्रेन यात्रा को आरामदेह बनाने के लिए ई-खान-पान सूची में यह शामिल किया गया है। वहीं यह  सुविधा रेलवे द्वारा चलाए जा रहे कुछ चुनिंदा रेस्तराओं में और कुछ स्टेशनों पर ही मिलेगी। इसमें नागपुर, अंबाला, जयपुर, इटारसी, झांसी, नासिक, रतलाम, दौंड, मथुरा, निजामुद्दीन और लखनऊ शामिल हैं। नवरात्रि थाली, सुबुदान खाची, लस्सी, फलों की चाट जैसे आइटम आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in या 'फूड-ऑन-ट्रैक' ऐप से भी प्री-आर्डर दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए यात्रा शुरू करने से दो घंटे पहले ऑर्डर देना होगा।

मॉक टेस्ट आसान बनाएगा रेलवे का एग्जाम

122.42 करोड़ से होगा दून रेलवे स्टेशन का कायाकल्प

Posted By: Shweta Mishra