Allahabad : दिमाग में महाकुंभ की अमावस्या पर हुए हादसे की याद ताजा थी. इसलिए रेल अधिकारी काफी सतर्क थे. ऐसे में जब इस अमावस्या पर यात्रियों की भीड़ स्टेशन पहुंची तो क्राउड मैनेजमेंट को लेकर इनकी सांसें अटक गईं. देर रात जब यात्री सकुशल यहां से रवाना हुए तो इनकी जान में जान आई...


सभी रास्ते किए बंद रेलवे के एनसीआर डिवीजन की तरफ से स्नान के दिन जंक्शन और उसके आस पास के खुले रास्ते को बंद कर दिया गया था। जिससे स्नान के बाद यात्रियों की भीड़ अचानक जंक्शन पर न पहुंच सके। यात्रियों के लिए सिर्फ एक इंट्री और एग्जिट गेट खोला गया था। अन्य सभी रास्ते को पूरी तरह से बंद कर वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। हालांकि इसके चलते दूर दराज से आने वाले यात्रियों को जंक्शन जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। इन ट्रेनों ने किया परेशान


अलग अलग रूटों पर चलने वाली करीब दर्जन भर टे्रन प्लेटफार्म पर थर्सडे को देरी से पहुंचीं। मुगलसराय की ओर जाने वाली गोहाटी सम्पर्कक्रांत्री अपने निधार्रित समय से कई घंटे लेट रहीं। जबकि कानुपर के रास्ते होकर जाने वाली गोहाटी अजमेर एक्सप्रेस टेन दो घंटे, सियालदह अजमेर और राची अजमेर एक्सप्रेस आदि टे्रनें दो से तीन घंटे देरी से पहुंचीं। वहीं हावडा जोधपुर एक्सप्रेस एक घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा मानिकपुर के रास्ते जाने वाली हावड़ा मुम्बई मेल भी एक घंटे लेट रही। इन ट्रेनों से सफर के इच्छुक यात्रियों को प्राब्लम फेस करनी पड़ी। स्पेशल ट्रेनों का संचालन  

मेले में आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से स्नान पर्व पर कई स्पेशल ट्रेनों को संचालन किया जा रहा है। इनमें इलाहाबाद मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन चुनार के रास्ते होते हुए कैलहट, अहरौरा रोड, ज्योनाथपुर से होकर मुगलसराय पहुंचेगी। फिर वापसी में ट्रेन इसी रास्ते होते हुए इलाहाबाद जंक्शन पर पहुंचेगी। इसके अलावा इलाहाबाद मुगलसराय टे्रन नैनी से होकर मेजा रोड, माण्डा रोड, विंध्यांचल, मिर्जापुर, चुनार से होते हुए मुगलसराय पहुंचेगी।

Posted By: Inextlive