छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: मानगो की ही तरह शहर के साकची, बिस्टुपुर व टेल्को डाकघर में जल्द ही रेलवे का टिकट आरक्षण केन्द्र होगा। यात्री सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे शहर के लोगों को यह सुविधा देने जा रही है। मंगलवार को मंडल के एसीएम सौगत मित्रा वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ डाकघरों में जाकर पोस्टमास्टर से संपर्क साधा और काउंटर खोलने के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की।

इसलिए हो रही देर

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में डाकघर के अधिकारियों के दिलचस्पी नहीं लेने के कारण विलंब हो रहा है। जबकि रेलवे जल्द से जल्द डाकघरों में टिकट आरक्षण केन्द्र खोलना चाहता है। फिलहाल मानगो को छोड़कर शहर के किसी भी डाकघर में रेलवे का आरक्षण टिकट केन्द्र नहीं है। यदि शहर के विभिन्न डाकघरों में टिकट आरक्षण केन्द्र खोल दिया जाए तो यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। टाटानगर स्टेशन स्थित आरक्षण केन्द्र में कुल सात काउंटर है। यहां दोनों शिफ्ट में रोजाना लगभग 320 टिकट बिक्री होता है। वही स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट में खुले दो आरक्षण केन्द्रों पर एक शिफ्ट में केवल 30 टिकट की ही बिक्री होती है। रेलवे सेकेंड एंट्री गेट में टिकट आरक्षण केन्द्र की संख्या बढ़ाना चाहता है मगर टिकट की कम बिक्री के कारण काउंटर नही बढ़ाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive