आद्रा रेल मंडल में रेलवे 21 जनवरी को ब़ड़ा ट्रैफिक ब्‍लॉक लेने जा रहा है जिससे टाटा चांडिल रेल सेक्‍शन समेत कई रूटों पर ट्रेनों का टाइम पूरी तरह से बदल जाएगा।

JAMSHEDPUR: आद्रा रेल मंडल के चांडिल-आद्रा रेल खंड पर बड़ाभूम, उरमा, नीमडीह व चांडिल स्टेशन के बीच छह घंटे के ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के कारण अप व डाउन लाइन रविवार 21 जनवरी को बाधित रहेगी। इस दिन सुबह 10.20 बजे से शाम 4.30 बजे तक रेल परिचालन पूरी तरह बाधित रहेगा। इस वजह से कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है जबकि कुछ ट्रेनों की दूरी कम कर दी गई है।

 

पैसेंजर्स को होगी परेशानी

ब्लॉक के कारण रविवार को ट्रेन संख्या 68056 टाटानगर-आसनसोल मेमू चांडिल तक जाएगी और वहां से 68055 बनकर रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 68055 आसनसोल-टाटनगर मेमू उरमा तक आएगी और वहां से 68056 बनकर रवाना होगी। इसी तरह इन दोनों ट्रेनों का परिचालन 21 जनवरी को उरमा-चांडिल-उरमा के बीच रद्द रहेगा। इसके अलावा ट्रेन संख्या 13302 टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 21 जनवरी को दोपहर 1.20 बजे खुलने की बजाय दोपहर 3 बजे खुलेगी। इसी तरह 21 जनवरी को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 58661 टाटानगर-हटिया पैसेंजर ट्रेन चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी की बजाय चांडिल व मुरी होकर चलेगी। इसके अलावा दानापुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस को आसनसोल व उरमा के बीच 45 मिनट के लिए रोका जायेगा।

Posted By: Inextlive