भारत में बुलेट ट्रेन शुरू करने की दिशा में भारतीय रेलवे काफी तेजी से कार्य कर रहा है। ऐसे में अभी हाल ही में रेलवे ने एक विशेष कंपनी एसपीवी स्थापित की है। जिसमें इस कंपनी में मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन परियोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।


शुरुआत मुंबई से भारतीय रेलवे ने देश में हाई स्पीड ट्रेन परियोजना यानी की बुलेट ट्रेन के लिए कार्य काफी तेजी से शुरू कर रखा है। ऐसे में अब इस दिशा में रेलवे ने एक बड़ी कंपनी की स्थापना की है। रेलवे ने इस नई कंपनी का नाम 'नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड' रखा है। जिसमें इसके तहत अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन परियोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की दूरी को बुलेट ट्रेन काफी कम समय में पूरी कर लेगी। सबसे खास बात तो यह है कि इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 97,636 करोड़ रुपये रखी गई है। जापान से ऋण
वहीं 81 प्रतिशत हिस्से का वित्त पोषण जापान से ऋण के रूप में किया जाएगा। वहीं  बुलेट ट्रेन को इस दूरी को तय करने में महज दो घंटे का समय लगेगा। वहीं रेलवे के अधिकारियों की मानें तो अभी तक इन दो शहरों के बीच की दूरी को पूरा करने में अब तक 7 घंटे का समय लगता था, लेकिन बुलेट ट्रेन के शुरू हो जाने से लोगों को बस 2 घंटे में ही ये दूरी करने को मिल जाएगी। बताते चलें कि हाल ही भारत और जापान के प्रधानमंत्रियों ने करीब 980 अरब रुपये लागत की रेल परियोजनाओं पर सहमति का ऐलान किया था।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra