लाॅकडाउन के चलते इस समय सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक भले लगी हो मगर 1 जून ने पैसेंजर्स के लिए 200 नाॅन एसी ट्रेनें चलने जा रही हैं। इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट करके दी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश भर के लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को घोषणा की कि भारतीय रेलवे 200 विशेष गैर-वातानुकूलित ट्रेनों की सेवाओं को फिर से शुरू करेगा और उनके लिए बुकिंग जल्द ही शुरू होगी। एक हफ्ते बाद राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने 15 जोड़ी विशेष वातानुकूलित ट्रेनों को चलाना शुरू किया। ट्वीट्स की एक सीरीज में गोयल ने कहा, "प्रवासी श्रमिकों को एक बड़ी राहत में, 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आज चलेंगी। और आने वाले दिनों में सेवाओं को बड़े पैमाने पर बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, 1 जून से भारतीय रेलवे समय सारिणी पर 200 गैर एसी ट्रेनें चलाएगा। जल्द ही इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी।'

इसके अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरु होगी।

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 19, 2020

25 मार्च से बंद थी रेल सेवा

उन्होंने राज्य सरकारों से भी मदद करने की अपील की। प्रवासी श्रमिक अपने नाम सूचीबद्ध करते हैं और इसे रेलवे को प्रदान करते हैं ताकि वह अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला सकें। रेल मंत्री ट्वीट करते हैं, "प्रवासी श्रमिकों से अनुरोध है कि वे अपने स्थानों पर रहें, जल्द ही रेलवे उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाएगा।' भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस (कोविड -19) के प्रसार से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 25 मार्च को यात्री, मेल और एक्सप्रेसए ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया था। हालांकि रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाना शुरू कर दिया है। जिससे फंसे हुए प्रवासी कामगारों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके।

भारतीय रेल ने अभी तक 1,595 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों द्वारा 21 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गृह राज्य पहुंचाया है।
इस कठिन समय में प्रवासी कामगारों को उनके परिवारों से मिलाने की जिम्मेदारी को रेलवे पूरी निष्ठा व प्रतिबद्धता के साथ निभा रही है
📖 https://t.co/qcUI6gOBB5 pic.twitter.com/mPGqiA1G6N

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 19, 2020अब तक चली 1,595 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

रेल मंत्री ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'भारतीय रेल ने अभी तक 1,595 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों द्वारा 21 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गृह राज्य पहुंचाया है। इस कठिन समय में प्रवासी कामगारों को उनके परिवारों से मिलाने की जिम्मेदारी को रेलवे पूरी निष्ठा व प्रतिबद्धता के साथ निभा रही है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari