-टिकट पर मिलने वाली रियायत अब सिर्फ दिव्यांगजन, मरीजों व स्टूडेंट्स को ही

VARANASI

रेलवे ने मरीजों, छात्रों और दिव्यांगजन श्रेणी के तहत रियायत पाने वालों को छोड़कर अन्य सभी रियायती टिकटों को 20 मार्च की आधी रात से अगली सूचना तक निलंबित करने का फैसला किया है। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे की ओर से यह अस्थाई आदेश जारी किया गया है ताकि ट्रेनों में अनावश्यक भीड़ पर काबू पाया जा सके।

बुजुगरें को नहीं मिलेगा कंसेशन

रेलवे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अगली सूचना तक बुजुगरें को रेलवे में रियायती टिकट नहीं मिलेगा ताकि वरिष्ठ नागरिकों की गैर जरूरी यात्राओं पर नियंत्रण लग सके। गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना वायरस के संक्त्रमण का सर्वाधिक खतरा बुजुगरें पर है। अभी तक इस वायरस से देश में जितनी भी मौतें हुई हैं उनमें बुजुगरें की संख्या सबसे अधिक है। बता दें कि रेलवे 53 श्रेणियों को रियायत दर पर टिकट उपलब्ध कराता है लेकिन इस आदेश के बाद अब केवल 15 श्रेणियों को ही किराए में रियायत दी जाएगी।

Posted By: Inextlive