- पहाडि़यों पर बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की दुश्वारियां, 300 गांवों का मुख्यालय से संपर्क कटा

- 350 गांवों में बिजली गुल, 40 से ज्यादा मार्गो पर आवाजाही ठप

DEHRADUN: उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। बीते दो दिन से बारिश और बर्फबारी ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। बर्फबारी के कारण करीब 300 गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं, वहीं 350 गांवों में बिजली गुल है। बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत चालीस से ज्यादा सड़कों पर यातायात बाधित है। शनिवार को पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह भी रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। शाम को मसूरी और नैनीताल की पहाडि़यों पर भी बर्फबारी शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी तक मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं है।

पहाड़ से मैदान तक बारिश

उत्तराखंड में शनिवार को ज्यादातर क्षेत्रों में दोपहर बाद मौसम खराब हो गया। मसूरी के गन हिल, लंढौर और लालटिब्बा पर बर्फबारी जारी है। दूसरी ओर नैनीताल के स्नोव्यू में भी बर्फबारी हो रही है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चम्पावत के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। शासन ने आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम की चेतावनी को देखते हुए रुद्रप्रयाग और चमोली में एक से 12वीं तक के स्कूलों में प्रशासन ने पहले ही छुट्टी घोषित कर दी थी। दूसरी ओर दोपहर बाद पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में बारिश शुरू हो गई। दून और मसूरी में ओले भी गिरे।

Posted By: Inextlive