वेस्ट यूपी में 23-24 जून को मानसून दे सकता है दस्तक

आज भी छाए रहेंगे बादल, बारिश की संभावना कम

Meerut । पश्चिम उत्तरप्रदेश में 23 से 25 जून के दरमियान मानसून करवट बदल सकता है। बंगाल की खाड़ी में मानसूनी बादलों के आगे बढ़ने के अनुकूल हालात बनने में समय लग रहा है। इसके बाद यूपी में पूवरंचल के अलावा पश्चिमी व मध्य यूपी में और अच्छी बारिश होने की संभावना है। वेस्ट यूपी में मानसून की दस्तक देने की 23 से 24 के बीच में उम्मीद जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यूपी में मानसून की कहीं भारी तो कही सामान्य बारिश होने की संभावना है। बारिश की बौछारों के साथ कहीं बादलों की गरज होंगी इसके भी आसार लगाए जा रहे हैं।

होगी बारिश शुरु, मानसून होगा

मौसम वैज्ञानिक डॉ। एएन सुभाष के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री था जो नार्मल से 3 डिग्री लो था और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस था। शनिवार की रात को वैसे तो 5 एमएम बारिश हुई जिसे प्री मानसून की ही बारिश माना जा रहा है, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 23 की रात या 25 जून को सुबह मानसून की पहली बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद 26 जून को सुबह अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, बादलों की गरज होने की संभावना है। आज बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इसबार वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश लगातार हफ्ताभर होने की संभावना जताई जा रही है।

Posted By: Inextlive