-मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में अलर्ट भी जारी किया

-गुरुवार को 8.8 एमएम बारिश रिकार्ड

RANCHI: राजधानी में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में अलर्ट भी जारी किया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय रहने के कारण राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के डायरेक्टर बीके मंडल ने बताया कि बादल छाए रहने के कारण अगले तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। माइश्चर होने के कारण कुछ जगहों पर तेज बारिश भी होने की संभावना है। इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

बारिश से ठंड का अहसास

इधर, तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। स्थिति यह हो गई है कि कई जगहों पर नालियां उफना रही हैं, तो कहीं रोड पर ही पानी जमा हो गया है। बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। अगर जरूरी न हो तो लोग घरों में रहना ही ठीक समझ रहे हैं। गुरुवार को सिटी में 8.8 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। वहीं, बारिश के कारण सिटी में ठंड भी महसूस की जाने लगी है। गुरुवार को सुबह हल्का कोहरा भी देखा गया।

Posted By: Inextlive