RANCHI: राजधानी शनिवार की शाम हुई बारिश में पूरी तरह नहा गई। इतनी तेज बारिश हुई कि शहर के कई इलाकों की सड़कें तालाब बन गई। एक तरफ झमाझम बारिश तो दूसरी तरफ जाम से लोग परेशान दिखे। नालियों की सारी गंदगी सड़कों पर बह रही थी तो सड़कों पर बहने वाला पानी भी अपना रास्ता ढूंढ रहा था। राजधानी के निचले इलाकों में रहने वालों के घरों में पानी का कहर टूटा। कई घरों में पानी भर गया तो कई मोहल्लों में खड़ी गाडि़यों की सीट तक पानी आ गया। आलम यह था कि सड़कों पर चलने वाली गाडि़यों के साइलेंसर को भी पानी छू रहा था। करीब तीन घंटे की बारिश ने पूरे शहर को अपनी जद में ले लिया। जो जहां था वहीं ठिठक गया। लोग परेशान रहे।

व्यवस्थाओं की खुली पोल

प्रशासनिक अमला लाख दावे करे कि व्यवस्था सटीक है, लेकिन शनिवार की शाम राजधानी में हुई तीन घंटे की बारिश ने तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी। शाम 4 बजे से शुरू हुई बारिश करीब 7 बजे के बाद ही खत्म हुई। आलम यह था कि कई इलाके जलमग्न हो गए। सड़कों पर सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था और नालियां उफन कर बाहर आ रही थीं। नालियां जाम रहने के कारण गलियों और मोहल्लों की हालत तो और भी बदतर थी। दिन में ही गाडि़यों की लाईटें जल गई और बरियातू, हरमू बाइपास रोड, मेन रोड, अपर बाजार, सरकुलर रोड, किशोरीयादव चौक पर बहुत बुरा हाल था।

Posted By: Inextlive