रांची : आने वाले चार दिनों तक रांची व आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे पर एक या दो बार ही हल्की बारिश होगी। हालांकि, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को राज्य के उत्तरी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात की भी संभावना है.सोमवार को रांची व आसपास के क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहा। जबकि रविवार सुबह 8:30 बजे से सोमवार सुबह 8:30 बजे तक मौसम विभाग ने 12.2 मिमी। बारिश रिकॉर्ड किया। सोमवार को रांची का मैक्सीमम टेम्परेचर 30.6 व मिनिमम टेम्परेचर 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

क्या है मौसम पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार से जुड़े क्षेत्रों में निम्न दाब का असर है। इस सिस्टम से जुड़ा साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्रतल से ऊपर 7.6 किमी। क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके अलावा दक्षिणी पंजाब से उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक समुद्रतल से ऊपर 1.5 किमी। क्षेत्र में एक टर्फलाइन बना हुआ है, जो हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र बिंदु से होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश, व बिहार और उत्तरी गंगेटिक पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों तक स्थित है।

Posted By: Inextlive