-सैटरडे को तेज हवाओं के बीच हुई बरसात

KANPUR: सैटरडे को मौसम भीगा-भीगा रहा, रात में रुक रुककर तेज बारिश हुई। बारिश के बीच बह रही सर्द हवाओं ने लोगो को कपकपा दिया। इससे डे टेम्परेचर गिरकर नॉर्मल के नीचे पहुंच गया है। तेज हवाओं के बीच हुई बारिश के चलते कई सबस्टेशन ठप हो गए और दर्जनों मोहल्लों में अंधेरा छा गया। देर रात तक कई मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहे। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो संडे को भी बदली छाई रहने और रिमझिम बारिश होने की संभावना है।

क्0 मिलीमीटर बरसात

सैटरडे को सुबह से ही आसमान पर बदली छाई रही और बूदाबांदी भी हुई। लेकिन शाम को तेज बरसात शुरू हो गई। इससे अफरातफरी मच गई। मार्केट्स और रोड्स पर सन्नाटा छा गया। सबसे अधिक दिक्कत का सामना ऑफिस, मार्केट से लौट रहे लोगो को उठाना पड़ा। बारिश का ये सिलसिला देर रात तक चलता रहा। चकेरी मौसम विभाग के मुताबिक रात 8.फ्0 बजे तक 8 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई।

अंधेरे में डूबे रहे मोहल्ले

तेज हवाओं के बीच हुई बारिश के चलते कोयला नगर, केशव नगर, निराला नगर, केशव नगर, यशोदा नगर, पशुपति नगर, परमपुरवा, बसन्ती नगर, दालमंडी, बिरहाना रोड, कराचीखाना, हाइवे सिटी आदि मोहल्लें में अन्धेरे में डूबे रहे। बारिश के चलते फाल्ट बनाने में भी केस्को की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

वाटर सप्लाई ठप

इससे पहले फ्राईडे की रात क्क्.भ्0 से सुबह ब्.फ्0 बजे तक ओईएफ, सरसैया घाट, आरबीआई, भैरोघाट सबस्टेशन ठप हो गए। वहीं बीएसपार्क, हैलट, जलसंस्थान सबस्टेशन फ्राईडे की देर रात क्.फ्0 बजे से सुबह म्.ख्0 तक ठप रहे। जलसंस्थान व भैरोघाट सबस्टेशन ठप रहने से सैटरडे सुबह सिटी में वाटर सप्लाई प्रभावित रही।

Posted By: Inextlive