महाराष्ट्र के मुंबई समेत कुछ इलाकों के लिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में मुंबई में भारी बारिश और गुरुवार सुबह हाइटाइट आने की आशंका जताई है। बता दें कि लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश से मुंबई कराह उठी है।


मुंबई (आईएएनएस / पीटीआई)। देश में इन दिनों कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। लगातार तीसरे दिन भारी बारिश से मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में हालात काफी गंभीर हो गए हैं। वहीं अभी अगले कुछ घंटे तक मुंबई को राहत मिलती भी नहीं दिख रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपनी स्पेशल बुलेटिन में बुधवार को मुंबई के लिए अब ऑरेंज से रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने अगले 24 घंटों में मुंबई में भारी बारिश और गुरुवार सुबह हाइटाइट आने की आशंका जताई है।

कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ
बीएमसी डिजास्टर सेल के अनुसार, दक्षिण मुंबई में 12.16 सेमी बारिश हुई, जबकि उपनगरों में 9.66 सेमी बारिश दर्ज की गई। बीएमसी की रेन-गेज ने शहर में 8.92 सेमी बारिश, पूर्वी उपनगरों में 4.84 सेमी और पश्चिमी उपनगरों में 7.51 सेंटीमीटर नापा है। बीएमसी डिजास्टर सेल ने कहा कि शॉर्ट सर्किट की 21 शिकायतों के अलावा 12 बड़े और छोटे पेड़ गिर गए। इस दाैरान कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

Posted By: Shweta Mishra