AGRA 20 Jan. : ठंड के इस मौसम में सूरज ने आगराइट्स को राहत प्रदान की. लेकिन मौसम विभाग अगले चौबीस घंटे में फिर से बारिश की चेतावनी जाहिर कर रहा है.


दिन में निकली धूप मंडे को भी करीब 10.30 बजे के बाद सूर्य नारायण प्रकट हो गए। धूप निकलते ही लोगों ने ठंड से कुछ राहत महसूस की।  संडे-मंडे नाइट रहा खासा कुहराइस सीजन संडे-मंडे नाइट कोहरा स्टार्ट हुआ तो कुछ ही देर में सड़कें इस खोती सी चली गईं। मदिया कटरा के रास्ते नेशनल हाइवे से कनैक्ट के लिए आगे की ओर ले जाने वाले कैलाशपुरी रोड पर इतना ज्यादा कुहरा रहा कि कुछ ही फीट की दूरी पर बिजुअलटी लो रही। धूप ने बढ़ाए बरसात के चांस
मौसम विभाग के अनुसार मंडे को निकली धूप ने अधिकतम टेम्प्रेचर को बढ़ा दिया। इस दिन ये टेम्प्रेचर 19.4 रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम टेम्प्रेचर की बात करें तो यह मंडे को 6.4 तक चला गया। घने कोहरे के बाद निकली धूप ने दिन में मौसम कुछ देर के लिए गर्म भी कर दिया। उधर मौसम विभाग का कहना है कि दिन में निकली धूप से बादल ऊपर उठे हैैं। इसकी वजह से ट्यूजडे को बरसात होने के चांस बन गए हैैं। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि मौसम का उतार-चढ़ाव ने पश्चिमी विक्षोभ की सिचुएशन पैदा कर रहा है। जिसकी वजह से बरसात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Posted By: Inextlive