देश की राजधानी में अगले 24 घंटे में बारिश होने की उम्मीद है। इससे दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत मिलेगी क्योंकि बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। माैसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से लगभग उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित हो सकता है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली व उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव बना रहेगा। कई इलाकों में बादल से छाए रहेंगे और बारिश होने का अनुमान है। इससे यहां की हवा बदलने के आसार हैं। यहां की ,वायु गुणवत्ता (एयर क्वाॅलिटी) में सुधार होने की उम्मीद है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 23 अप्रैल से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है। 24 अप्रैल की शुरुआत तक हवा की गुणवत्ता के संतोषजनक श्रेणी में आने की उम्मीद है। बुधवार को राजधानी दिल्ली का पीएम 2.5 और पीएम 10 संतोषजनक श्रेणी 56 में 103 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। मौसम पूरे सप्ताह एक जैसा रहेगा
राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 36 किमी प्रति घंटे की गति से हवा की गति के साथ 35 और 21 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाएगा। भारत के मौसम विभाग ने 23 अप्रैल के लिए आमतौर पर हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है। मौसम पूरे सप्ताह एक जैसा रहेगा। एसएएफएआर के मुताबिक एक्यूआई अगर 0-50 के बीच हो तो इसे अच्छा माना जाता है, 51-100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101-200 के बीच एक्यूआई को मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच को बेहद खराब माना जा रहा है जबकि 401-500 के बीच हवा की एक्यूआई को गंभीर माना जाता है।

Posted By: Shweta Mishra