-बुधवार को सर्वदलीय बैठक में विपक्ष का रुख दिखा आक्रामक

-हाजत में नाबालिग की मौत समेत आधा दर्जन मुद्दों पर होगा हंगामा

RANCHI: ख्ख् जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार होगा। इसके संकेत बुधवार को विधानसभा स्पीकर द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में दिख गए। सर्वदलीय बैठक टर्म और कंडीशन के बीच संपन्न हुई। वहीं, पूरी बैठक में विपक्ष का मूड आक्रामक दिखा। विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है। विपक्ष के सवालों का जवाब देने में सरकार के पसीने छूटने तय हैं।

राज्य में पहली बार निकम्मी सरकार:हेमंत

सरकार व विपक्ष के रिश्ते उस वक्त तार-तार होते नजर आए जब नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में पहली बार वे रघुवर दास के रूप में निकम्मी सरकार देख रहे हैं। वहीं, जब सत्ता पक्ष को जवाब देने का वक्त आया, तो सरकार के मंत्री सीपी सिंह ने हेमंत सोरेन की बौद्धिक क्षमता पर ही सवाल उठा दिया।

जवाब का हकदार है विपक्ष: स्पीकर

इन तमाम झंझावतों के बीच स्पीकर दिनेश उरांव की पीड़ा भी विपक्ष के साथ ही दिखाई पड़ी। दिनेश उरांव ने कहा कि विपक्ष के सवालों का पूरा-पूरा जवाब देना सरकार का कर्तव्य है। इस कर्तव्य के निर्वाह करने में अधिकारियों की भूमिका ज्यादा बनती है।

मानसून सत्र के हॉट मुद्दे।

-बुंडू में पुलिस हिरासत में रूपेश स्वांसी की मौत का मामला

-राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का मामला

-डोभा में गिर कर बच्चों की मौत का मामला

-राजधानी में बेलगाम अपराध

-जेएमएम कार्यकर्ताओं की एसपी द्वारा पिटाई का मामला

-कथित तौर पर विधायक द्वारा उत्पीड़न का माला

Posted By: Inextlive