बाल ठाकरे को अंतिम विदाई देने पहुंचे राज ठाकरे बीच में ही वापस आ गए हैं. जिस ट्रक में ठाकरे का पार्थिव शरीर रखा गया उसमें राज ठाकरे को जगह नहीं दी गई थी

राज ठाकरे ट्रक के आगे पैदल ही चल रहे थे। लेकिन बाद में वे यात्रा अधूरी छोड़ घर वापस आ गए। बाल ठाकरे के शव को शिवसेना भवन ले जाया जाना था। खबर है कि राज ठाकरे वहां नहीं जाना चाहते थे जिस वजह से वे बीच से ही वापस लौट गए. 

शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे के अंतिम दर्शन

दिवंगत शिवसेना नेता बाल ठाकरे के अंतिम-संस्कार के लिए स्थानीय बांद्रा इलाके में मौजूद उनके आवास मातोश्री से रविवार को उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो गई। उनका पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है जहां लोग उनके अंतिम दर्शन करेंगे। जिसके बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।  
उनके शव को तिरंगे में लपेटकर पुलिस बैंड ने सलामी दी और फिर विशेष गाड़ी में रखा गया। बाल ठाकर के शव को भगवा कपड़े में लपेटा गया है। वे हमेशा डार्क सन ग्लासस का इस्तेमाल करते थे। उन्हें आज भी चश्मा पहनाया गया है। जिस रास्ते से बाल ठाकरे के पार्थिव शरीर को मातोश्री से शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है उस वहां लोग सड़कों पर खड़े होकर उनके अंतिम दर्शन करने का इंतजार कर रहे हैं।
छलकने लगे आखों से आंसू
सुबह जैसे ही बाल ठाकरे का शव उनके आवास मातोश्री से बाहर लाया गया तो वहां मौजूद लोगों की आखों से आंसू छलकने लगे। इस दौरान उनके बेटे उद्धव ठाकरे भी फूट-फूटकर रोने लगे। मातोश्री के बाहर पूरा माहौल गमगीन था। उस समय मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जिस रास्ते से बाल ठाकरे की अंतिम यात्रा निकल रही है उस तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब 20 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था के लिए करीब 500 ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इस दौरान पुलिस हर जगह चौकसी बनाए हुए है। मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर वो अंतिम दर्शन करना चाहते हैं तो पैदल या सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करें।
राज ठाकरे भी पहुंचे समर्थकों के साथ
बाल ठाकरे की इस अंतिम यात्रा में उनके भतीजे और महाराष्ट्र नविनर्माण सेना चीफ राज ठाकरे भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। इस मौके पर राज ठाकरे का परिवार भी उनके साथ मौजूद था। राज ठाकरे हमेशा से बाल ठाकरे को अपना राजनीतिक गुरू मानते रहे हैं।

Posted By: Inextlive