- रमाबाई अंबेडकर मैदान में रैली के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन

LUCKNOW: लगातार छह बार प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रहे पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी नई पार्टी की रैली आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया। राजधानी के आशियाना इलाके में स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित रैली में लाखों लोगों की भीड़ जमा हुई। इस दौरान उन्होंने समानता के अधिकार पर कहा कि आरक्षण का एक बार जो लाभ ले चुके हैं, उन्हें इसे छोड़ना चाहिए। ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिसमें बहुत दल गोलमोल जवाब देते हैं। उन्होंने उत्पीड़न पर सवर्णो को भी मुआवजा देने और शहीद जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की मदद दिए जाने की मांग भी की।

जाति पूछकर देते हैं मुआवजा

रैली को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा कि हम दलित विरोधी नहीं है पर मुआवजा देने में भेदभाव क्यों है। हम दलित समाज के मुआवजे में कटौती के पक्षधर नहीं है पर हत्या और बलात्कार जैसे मामलों में मुआवजा देने में सवर्णो के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए लेकिन सियासतदान जाति के आधार पर वैमनस्यता फैलाते हैं। बोले कि रैली में इतनी भीड़ आने की कल्पना नहीं की थी पर आज यूपी ही नहीं बल्कि नेपाल से भी लोग यहां पहुंचे हैं। विधानसभा क्षेत्र होने की वजह से कुंडा से विशेष सहयोग मिलता है। कुंडा वाले अब कुंडली लिखने वाले है। वहीं दूसरी ओर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने राजा भैया को राजनीति में 30 वर्ष का सफर पूरा करने पर बधाई दी।

Posted By: Inextlive