- वनकर्मियों से हाथापाई के बाद तस्कर भागने में रहे कामयाब

RAIWALA: राजाजी टाइगर रिजर्व में वन कर्मियों व तस्करों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हाथापाई के बाद तस्कर भागने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके पास से शिकार कर लाया गया गोह व एक भाला वन कर्मियों के हाथ लगा है। वहीं वन विभाग के अधिकारी इस तरह की जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं।

कर्मचारियों से की हाथापाई

मामला फ्राइडे दोपहर का है। राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर, चीला व हरिद्वार रेंज के मिलान क्षेत्र में गंगा नदी के पास की है। पार्क सूत्रों के मुताबिक फ्राइडे दोपहर को मोतीचूर रेंज के दो वन कर्मी नियमित गश्त पर थे। इस दौरान उनको चीला रेंज के तरफ से दो लोग आते दिखाई दिए। उनके साथ में एक सफेद रंग का कुत्ता था। दोनों के हाथ में भाले थे और कंधे पर झोला लटका हुआ था। वन कर्मियों ने उनको घेरने की योजना बनाई और झाडि़यों में छिपकर बैठ गए। जैसे ही तस्कर नजदीक पहुंचे तो वन कर्मियों ने दोनों को दबोच लिया। तस्करों ने खुद को छुड़ाने के लिए हाथापाई शुरू कर दी। इस पर दोनों पक्षों के बीच संघर्ष हुआ और तस्कर भागने में कामयाब रहे। हालांकि कर्मी गोह का मांस व शिकार में प्रयुक्त होने वाला एक भाला हासिल करने में कामयाब रहे। घटना का पता चलते ही पार्क अधिकारियों में हड़कंप मच गया। लेकिन किरकिरी से बचने के लिए पूरे मामले पर पर्दा डाल दिया गया। सूत्रों के मुताबिक तस्करों की पहचान भी हुई है। इनमें से एक हरिपुरकलां के पास एक बस्ती का रहने वाला है और पहले भी तस्करी की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। बता दें कि यह क्षेत्र बेहद संवेदनशील है और यहां पहले की इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वन्य जीव प्रतिपालक अजय शर्मा ने इस मामले से अनभिज्ञता जताई है।

Posted By: Inextlive