मानसून पर केंद्र की भी निगाहें टिकी हैं। एक अखबार को दिए गए साक्षात्‍कार में आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि इस वर्ष पिछले सालों की अपेक्षा अधिक बारिश होने की उम्‍मीद है। पिछले कुछ वर्षो से भारत में बारिश औसत स्‍तर से बहुत कम हो रही है।


हम मंहगाई पर नजर रखे हुए हैं- राजनरिजर्व बैंक आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि अगर महंगाई दर में आगे भी कमी रही तथा अनुमान के अनुसार मानसून मजबूत रहा तो केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में और कटौती पर विचार कर सकता है। राजन ने यहां अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक की बैठक से इतर वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए साक्षात्कार में कहा कि इसलिए हमने कहा है कि हम महंगाई के स्तर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। अगर इसमें आगे भी गिरावट का रुख रहा तो हमारे पास ब्याज दरों में अगली कटौती का मौका हो सकता है। इस वर्ष अच्छे है मानसून के संकेत
गवर्नर रघुराम राजन ने कहा इसके अलावा हमारी नजर मजबूत मानसून के संकेतों पर भी होगी। उन्होंने कहा कि इस साल अल-नीनो का असर कम होने और ला-नीना के मजबूत होने का अनुमान है। यह मानसून के लिए अच्छा माना जाता है। मैं भी दिल थामकर बैठा हूं और उम्मीद करता हूं कि सभी पूर्वानुमान सही साबित हों। उल्लेखनीय है कि हाल के सभी पूर्वानुमानों में वर्ष 2016 के मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश होने की बात कही गई है। आरबीआई ने 5 अप्रैल को जारी चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी।

Posted By: Prabha Punj Mishra