राजस्थान में कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 107 हो गया। वहीं बूंदी के एक अस्पताल में एक महीने के अंदर 10 बच्चों की माैत की बात सामने आई है।

कानपुर। राजस्थान के अस्पतालाें में बच्चों की माैत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 107 हो गया है। जेके लोन अस्पताल में बीते 1 महीने में करीब 100 से अधिक बच्चों की मौत का मामला पूरे देश में चर्चा में आ गया है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की माैत के बाद यहां की गहलोत सरकार एक्टिव हो गई है।

Rajasthan: Infant death toll in Kota's JK Lon Hospital rises to 107. #KotaChildDeaths pic.twitter.com/zBhGHTi3Op

— ANI (@ANI) January 4, 2020


1 माह में 10 बच्चों की माैत हुई

वहीं राजस्थान में बच्चों की माैत से जुड़ा एक और मामाला सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक कोटा से सटे बूंदी में भी बच्चों की माैत के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां के एक अस्पताल में 1 माह में 10 बच्चों की माैत हुई है। वहीं हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि उन्होंने राजस्थान सीएम अशोक गहलोत से बात की है।

Rajasthan: 10 infants die within month in hospital in Bundi
Read @ANI Story | https://t.co/ibzeRTCa2o pic.twitter.com/IeVc0seXWd

— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2020
हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
गहलोत को बच्चों की मौतों को रोकने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भेजी गई टीम में एम्स जोधपुर, स्वास्थ्य वित्त और क्षेत्रीय निदेशक, स्वास्थ्य सेवा जयपुर के विशेषज्ञ शामिल हैं। राजस्थान के कोटा जिले के जेके लोन अस्पताल में नए साल के पहले दो दिनों में तीन और बच्चों की मौत हो गई, जो पिछले 30 दिनों में 103 हो गए है।

Posted By: Shweta Mishra