आप ने प्रमोशन न मिलने से नाराज कई अधिकारियों को शिकायत करते देखा होगा। कई को सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हए देखा होगा। कई को मीडिया के सामने अपने विभाग के राज खोलते हुए देखा होगा पर यह अपनी तरह का देश में पहला मामला है। जब किसी IAS रैंक के अधिकारी ने प्रमोशन न मिलने पर अपना धर्म परिवर्तन कर दिया। इतना ही नहीं उसने मीडिया के सामने सरकार को चुनौती भी दे डाली। घटना राजस्‍थान की है। जहां मुख्‍य सचिव न बनाए जाने से नाराज एक अधिकारी के उठाए कदम ने राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।


प्रमोशन न मिलने से हुए नाराज प्रदेश में अतरिक्त मुख्य सचिव और राजस्थान रोडवेज के एमडी उमराव सलोदिया प्रमोशन न मिलने से इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। उनके इस कदम ने राजस्थान की राजनीति में सियासी भूचाल मचा दिया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसीएस उमराव सलोदिया ने इस्लाम कबूलने के साथ ही अपना नाम उमराव खान रख लिया है। उनका कहना है कि मौजूदा मुख्य सचिव सीएस राजन को तीन महीने का एक्सटेंशन दिया गया। जबकि एक दलित को मुख्य सचिव बनने से वंचित रखा गया। वीआरएस का किया आवेदन
गौरतलब है कि उमराव सलोदिया को जून 2016 में रिटायर होना है। वह कहते हैं कि मेरे वरिष्ठ होने के बाद भी सरकार ने मुझे मुख्य सचिव को एक्सटेंशन दिया है। मैने नौकरी से वीआरएस लेने की दरखस्त सरकार को दे दी है। वीआरएस लेना मेरा अधिकार है। इस अधिकार के तहत केन्द्र सरकार को मैने तीन महीने का नोटिस भी दे दिया है। उन्होंने मीडिया के सामने इस्लाम कबूल कर हिन्दू धर्म को छोड़ दिया। सलोदिया ने कहा कि मै इस्लाम से प्रभावित हूं। इस्लाम में जाति पात का कोई अस्तित्व ही नहीं है।

Posted By: Prabha Punj Mishra