कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 13 पर संशय बरकरार है। इस बार यह हो पाएगा या नहीं इसकी जानकारी किसी को नहीं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के मालिक का कहना है कि इस बार आईपीएल में सिर्फ भारतीय क्रिकेटरों को शामिल किया जाए।

नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस के चलते आईपीएल का मौजूदा सीजन 15 अप्रैल तक के लिए टाला जा चुका है। अब मध्य अप्रैल में स्थिति सही होती है तो इसके आयोजन पर विचार किया जाएगा मगर यह पूरी तरह से खेला जाए, इसकी संभावना कम है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रंजीत बर्थाकुर ने सुझाव दिया है कि, ऐसी परिस्थिति में भारतीय खिलाडिय़ों के साथ एक छोटा आईपीएल काफी अच्छा होगा। बर्थाकुर ने पीटीआई से कहा, "हम केवल भारतीय खिलाडिय़ों के साथ एक छोटे टूर्नामेंट पर विचार कर सकते हैं, आखिर में यह है तो इंडियन प्रीमियर लीग ही।" हालांकि राजस्थान के मालिक ने कहा कि वे आश्वस्त हैं कि बोर्ड फ्रेंचाइजी के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगा।

फैंस को सिर्फ आईपीएल से मतलब है

उन्होंने कहा, "ये असाधारण समय हैं और बीसीसीआई सबसे बेहतर प्रदर्शन करेगा जब चीजें बेहतर होंगी। पहले हम केवल भारतीय खिलाडिय़ों के साथ आईपीएल के बारे में नहीं सोच सकते थे, लेकिन अब चुनने के लिए पर्याप्त विकल्प हैं। भारतीयों के लिए केवल आईपीएल होना ही बेहतर है और मुझे लगता है कि 15 अप्रैल को इस पर फैसला हो जाएगा।" मार्च में केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए, बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था।

मौजूदा सीजन को लेकर संदेह

कोरोना वायरस ने अब तक दुनिया भर में 850,000 लोगों को संक्रमित किया है। पूरे भारत में अब तक 1600 से अधिक सकारात्मक मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 40 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पिछले सप्ताह बीबीसी वर्ल्ड से बात करते हुए, आरआर के मालिक मनोज बडाले ने स्वीकार किया कि आईपीएल "उन चीजों के संदर्भ में महत्वहीन है जो हमें अभी के बारे में सोचना चाहिए"। बता दें इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कहा था कि, इस समय पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है और अभी उन्हें भी नहीं पता कि आईपीएल हो पाएगा या नहीं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari