दूल्‍हे को तो आप ने अक्‍सर घोड़ी चढ़ कर बरात ले जाते हुये देखा होगा पर अगर दूल्‍हे की जगह आप को दूल्‍हन घोड़ी पर नजर आये तो आप क्‍या करेंगे। जनाब आप सोच में पड़ जायेंगे। आप सोचेंगे क्‍या दुल्‍हन भी घोड़ी पर चढ़ कर अपनी शादी में जाती है।

राजस्थान का है मामला
मामला राजस्थान के अलवर जिले का है। राजस्थान के अलवर जिले में एक अनोखी शादी हुई। जिसमें दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे को लेने पहुंची। बहरोड़ की 25 साल की जिया शर्मा अपनी शादी के मौके पर दुल्हन के लिबास में घोड़ी पर चढ़ीं और बारात के साथ शादी के लिए पहुंची। जहां दूल्हे के घरवालों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। जनाब ये कोई परंपरा नहीं बल्कि लड़कियों को बराबरी का अधिकार देने की बात पर इस जोड़े का फैसला था।
शादी में नहीं लिया गया दहेज
जिया एमए इंग्लिश की छात्रा हैं। दुल्हन की आंटी एक सोशल वर्कर हैं। उन्होंने इस जोड़े को ये आइडिया दिया था। इस खास नजारे को देखने के लिए लोग सड़कों और घरों की छतों पर खड़े थे। जिया ने बताया कि उनके माता-पिता ने शादी के लिए कोई दहेज नहीं दिया है। इस नायाब शादी पर दूल्हे के पिता गिराज शर्मा ने कहा इससे समाज में एक मजबूत संदेश जाएगा कि लड़के-लड़कियों में कोई फर्क नहीं है। इस बात को जिया ने साबित कर दिया।

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra