RANCHI: साउथ इस्टर्न रेलवे के जेडआरयूसीसी की बैठक रिवेरा कॉन्फ्रेंस हॉल हावड़ा में हुई। इसमें कमिटी के 28 सदस्य व एसइआर के जीएम समेत उच्च अधिकारी शामिल हुए। रेल मंत्रालय से नामित सदस्य डॉ प्रभाकर चौबे और भाजपा नेता विनय जायसवाल ने बोर्ड के सामने कुछ मांगें रखी। वहीं डीआरयूसीसी के मेंबर्स ने कई समस्याओं से भी अवगत कराया। इसमें रांची-डेहरी ऑन सोन ट्रेन में महिलाओं के लिए रिजर्व कोच लगाने की मांग रखी। वहीं रांची और हटिया स्टेशन पर कुलियों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि पैसेंजर्स को राहत मिल सके। इसके अलावा दिव्यांगों के लिए रिजर्व कोच में मॉनिटरिंग करने पर भी जोर दिया। इस दौरान रांची राजधानी को वाया टोरी चलाने व राजधानी के रैक को बदलने की मांग भी रखी गई। सभी स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाने और इसे लेकर अवेयर करने का भी काम करें। इसमें जेडआरयूसीसी के मेंबर्स भी सपोर्ट करेंगे।

एमएसटी के लोगों को बताए फायदे

रांची के अलावा लोहरदगा, मुरी और झालदा से भी काफी संख्या में पैसेंजर्स ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे में कैंप लगा कर लोगों को इसके फायदे के बारे में बताए। जिससे कि टाइम के साथ उन्हें पैसे की भी बचत होगी। मेंबर्स ने सभी स्टेशनों पर जेडआरयूसीसी के मेंबर्स के नाम मोबाइल नंबर के साथ भी लगाने की मांग रखी। वहीं जीएम और डीआरएम के इंस्पेक्शन की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। ताकि उन्हें भी पता चल सके कि जांच में क्या मिला।

Posted By: Inextlive