इलाहाबाद की शान, 13 घंटे लेट,

चार दिन से लगातार 12 से 15 घंटे लेट चल रही ट्रेन

राजधानी एक्सप्रेस भी हुई डिस्टर्ब, शिवगंगा एक्सप्रेस रही निरस्त

ALLAHABAD: इलाहाबाद की शान प्रयागराज एक्सप्रेस पर डे लेट चल रही है। रेल महकमा तमाम दावों के बाद भी ठंड के मौसम में ट्रेनों की स्पीड नहीं बढ़ा पा रहा है। प्रयागराज पिछले पांच दिन से लगातार 12 से 14 घंटे देरी से इलाहाबाद पहुंच रही है और इसे समय पर लाने की सभी कवायद फेल साबित हो रही है।

दिल्ली-हावड़ा रूट है डिस्टर्ब

संगम नगरी में इन दिनों माघ मेला चल रहा है। लेकिन दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें पर-डे घंटों देरी से इलाहाबाद पहुंच रही है। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। प्रमुख स्नान पर्व के दिन भी अगर ट्रेनों की लेट-लतीफी बरकरार रहेगी, तो स्नानार्थियों की परेशानी और बढ़ जाएगी।

नौ के बाद आई, एक के बाद गई

डीआरएम इलाहाबाद ने कोहरे के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों को 60 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ाने, नौ घंटे के सफर को 18 घंटे में पूरा करने का दावा किया है। लेकिन नई दिल्ली से इलाहाबाद आने वाली प्रयाग राज एक्सप्रेस को इलाहाबाद पहुंचने में 24 घंटे का समय लग गया। 14 घंटे देरी से चल रही प्रयागराज एक्सप्रेस रात नौ बजे के बाद इलाहाबाद पहुंची। इसकी वजह से पुट बैक करते हुए ट्रेन को रात एक बजे के बाद इलाहाबाद से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पैसेंजर ठंड में ठिठुरते हुए स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे।

11034 दरभंगा-पूने एक्सप्रेस- 4 घंटा

11106- प्रथम एक्सप्रेस- 8 घंटा

12396 जियारत एक्सप्रेस 19 घंटा

12312 कालका-हावड़ा मेल 19 घंटा

12988- अजमेर सियालदह-एक्सप्रेस 10 घंटा

12559- शिवगंगा एक्सप्रेस- 14 घंटा

11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस 6 घंटा

12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस- 29 घंटा

14055 ब्रह्मापुत्र मेल- 18 घंटा

22434 आनंद विहार-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 22 घंटा

12398 नईदिल्ली-गया एक्सप्रेस- 18 घंटा

14056 ब्रह्मापुत्र मेल- 34 घंटा

12401 मगध एक्सप्रेस 18 घंटा

12402 मगध एक्सप्रेस 12 घंटा

12306 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटा

12428 आनंद विहार रीवां एक्सप्रेस 10 घंटा

12310 पटना राजधानी एक्सप्रेस- 19 घंटा

12404 जयपुर इलाहाबाद एक्सप्रेस

14116- हरिद्वार-इलाहाबाद एक्सप्रेस 7 घंटा

14512 नौचंदी एक्सप्रेस 4 घंटा

12418 प्रयागराज एक्सप्रेस- 14 घंटा

12276 नई दिल्ली-इलाहाबाद दूरंतो एक्सप्रेस 12 घंटा

12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस- 26 घंटा

12398 महाबोधी एक्सप्रेस 22 घंटा

12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 28 घंटा

12802 नई दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 13 घंटा

Posted By: Inextlive