-राजीव गांधी क्रिकेट फाउंडेशन के पीयूष 49 रन बनाकर रहे नॉट आउट

-वाईसीसी स्पोर्टस एकेडमी और राजीव गांधी क्रिकेट फाउंडेशन नेक्स्ट राउंड में

PATNA: मोइनुलहक स्टेडियम में शनिवार से शुरू हुए प्रथम सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में राजीव गांधी क्रिकेट फाउंडेशन ने सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है। इसके साथ ही वाईसीसी स्पो‌र्ट्स एकेडमी ने भी अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है। पटना जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट का शुभारंभ आईटी डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण, इनकम टैक्स कमिश्नर प्रशांत भूषण एवं बिहार पुलिस के एडीजी आलोक राज सहित अन्य अधिकारियों ने टूर्नामेंट का एनॉगरेशन किया।

Scores

वाईसीसी स्पो‌र्ट्स एकेडमी ने निर्धारित ख्0 ओवर में ब् विकेट पर क्7क् रन बनाया। इसमें सूरज ने ब्म्, बोनी ने फ्7, रिभष राकेश ख्भ्, पलक सिन्हा ख्0, उत्कर्ष फ्क् रन बनाया। जबकि जबाव में राजेश क्रिकेट एकेडमी ने क्म्.फ् ओवर में 8क् रन पर ऑल आउट घोषित किया। सौरभ ने ख्0, विवेक ने क्0 और अरविंद ने फ्क् रनों का योगदानप दिया। वहीं दूसरे मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने ख्0 ओवर 8म् रन पर आल आउट हो गया। इसमें सुभम क्भ्, पीयूष ने ख्भ् और कमल ने क्भ् रनों का योगदान किया.जबकि जबाव में राजीव गांधी क्रिकेट फाउंडेशन ने क्9.क् ओवर में दो विकेट पर 87 रन बनाया। इसमें पीयूष ने ब्9 रन बनाकर नॉट आउट रहे। सचिन ने ख्भ् और और आदित्य ने क्भ् रनों का योगदान किया।

Posted By: Inextlive