कोरोना संकट के चलते वेब सीरीज नक्सल की कास्ट और क्रू में बदलाव किया गया है। इस बात का खुलासा शो में काम कर रहे एक्टर राजीव खंडेलवाल ने किया।


मुंबई (आईएएनएस)। कोरोना काल में सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग में रुकावट आई है। मगर इस महामारी के चलते किसी शो की कास्ट बदल जाएगी, यह पहली बार हुआ है। वेब शो 'नक्सल' के एक्टर राजीव खंडेलवाल का कहना है कि, कोरोना के चलते शो के कास्ट और क्रू में बदलाव किया गया है। हालांकि उनका कहना है कि, शो में अभी भी टैलेंटेड कलाकार हैं और वह रुकी हुई शूटिंग के दोबारा शुरु होने का लेकर काफी उत्साहित हैं।एक्टर राजीव का है यह कहना
राजीव ने बताया, 'इस शो के कास्ट एंड क्रू में कोविड 19 की वजह से काफी बदलाव किया गया है। लेकिन आखिरकार हमारे पास अभी भी बहुत सक्षम लोग हैं। मैं, आमिर (अली), सत्यदीप (मिश्रा), टीना (दत्ता) और मेरे सह-अभिनेताओं के रूप में काम करने के लिए उत्सुक हूं। " .राजीव ने यह भी साझा किया कि कैसे वह लॉकडाउन समय का उपयोग कर अपने कैरेक्टर का रिहर्सल कर रहे हैं। राजीव ने कहा, "मुझे उनमें से किसी (उनके सह-कलाकार) के साथ काम करने का अवसर कभी नहीं मिला, इसलिए यह इसे और भी रोमांचक बनाता है। हमारे पास टेबल रीडिंग हैं। शो के लिए, और मैंने अपने किरदार पर काम करने के लिए सेट से दूर इस समय का उपयोग किया है। मुझे उम्मीद है कि यह मेरे प्रशंसकों के लिए एक सरप्राइज है क्योंकि उन्होंने मुझे इस तरह की भूमिका में कभी नहीं देखा है। एसटीएफ एजेंट का मेरा कैरेक्टर फैंस को सरप्राइज करेगा क्योंकि इसमें कई शेड्स हैं। कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित "नक्सल" Zee5 पर स्ट्रीम होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari