LUCKNOW: राज्यपाल राम नाईक ने गुरुवार को राजभवन में आयोजित समारोह में प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव राजीव कुमार को उप्र भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करायी। ध्यान रहे कि रेरा का अध्यक्ष पद मुख्य सचिव पद के समकक्ष है। साथ ही राज्यपाल ने रिटायर्ड आईएएस बलविंदर कुमार, रिटायर्ड जज कल्पना मिश्रा और रिटायर्ड आईपीएस भानु प्रताप सिंह को भी रेरा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करायी।

रेरा हुआ मजबूत

राजीव कुमार प्रदेश के मुख्य सचिव के पद से बीती 30 जून को रिटायर हुए हैं। उन्हें राज्य सरकार सहित भारत सरकार के विभिन्न विभागों में कार्य करने का लंबा प्रशासनिक अनुभव रहा है। वहीं बलविंदर कुमार यूपी कैडर के आईएएस रहे हैं जो 28 फरवरी 2017 को भारत सरकार में सचिव पद से रिटायर हुए थे। इसी तरह भानु प्रताप सिंह विगत 30 जून 2017 को डायरेक्टर विजिलेंस के पद से रिटायर हुए थे, जबकि कल्पना मिश्रा जिला जज पद से 31 जनवरी 2018 को रिटायर हुई थीं। इस अवसर पर डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री सुरेश पासी, मुख्य सचिव डॉ। अनूप चंद्र पांडे, डीजीपी ओपी सिंह, प्रमुख सचिव राज्यपाल हेमंत राव, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण, रेरा के सचिव अबरार अहमद, राज्यपाल के विशेष सचिव डॉ। अशोक चंद्र, विशेष सचिव आवास राजेश पांडे आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive