हाल ही में आम आदमी पार्टी से निकाले गए पूर्व एमएलए राजेश गर्ग ने पार्टी के सीनियर लीडर कुमार विश्र्वास को अपने ऊपर गलत टिप्णियां करने के लिए लीगल नोटिस भिजवाया है.


आप आदमी पार्टी के मुखर नेता कुमार विश्वास को पिछले कुछ दिनों के आप में चल रहे विवाद के लिए जिम्मेदार माने जा रहे पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने मानहानि करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. कहा जा रहा है कि गर्ग खिलाफ तमाम आरोपों के लगाए जाने के बाद उनकी ओर से विश्वास को मानहानि करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है. पार्टी की अंदरूनी बातों को बाहर लाने और पब्लिक करने के लिए राजेश गर्ग को पार्टी विरोध गतिविधियों का जिम्मेनदार मानते हुए आप की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.


विश्वास ने कहा था कि 30 दिसंबर 2014 को पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने उनको एसएमएस भेजकर पार्टी को बर्बाद करने की धमकी दी थी. उन्होंने मीडिया में बयान देकर अपनी बातें मनवाने के लिए दवाब डालने का आरोप लगाते हुए गर्ग को ब्लैकमेलर भी करार दिया था. कुमार विश्वास का कहना था कि टिकट पाने के लिए गर्ग पार्टी को ब्लैकमेल कर रहे थे.

कुमार विश्वास ने अपनी बात को प्रूव करने के लिए कुछ एसएमएस के स्क्रीनशॉट सामने रखे थे.  कुमार विश्वास ने बताया था कि 17 फरवरी को राजेश गर्ग ने उनको ऑडियो ई-मेल किया था जिसको उन्होंने पार्टी को पहले ही भेज दिया था. हाल ही में राजेश गर्ग ने जब विश्र्वास पर ये आरोप लगाया कि उन्होंने मीडिया में ऑडियो लीक किया है तब कुमार ने जवाब दिया कि जिस ऑडियो की बात हो रही है उसे तो गर्ग ने खुद ही मंगलवार रात को ही एक न्यूज चैनल के शो में लाइव चला दिया था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth