ALLAHABAD: सिटी में मंगलवार को पजावा और दारागंज रामलीला कमेटी की ओर से भगवान राम का भव्य राजगद्दी समारोह आयोजित किया गया। अतरसुईया रामलीला मैदान पर आयोजित इस समारोह मेंक्क् ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच अयोध्या के पुरोहित अमित नारायण सारस्वत पुजारी बाबा गोपाल दास ने चारों भाइयों का तिलक किया। इन्हें गद्दी पर बिठाया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी ने भगवान को माल पहनाकर उनकी पूजा की।

भरत मिलाप देख भर आई आंखें

वहीं दूसरी तरफ दारागंज रामलीला कमेटी द्वारा भारत मिलाप का आयोजन हुआ। इसमें सर्वप्रथम भगवान की सवारी श्रृंगार भवन से उठी और फिर संगम स्नान को ले जाया गया। इसके बाद सवारी निराला मार्ग से होते हुए नाग वासुकी मंदिर पहुंची। कार्यक्रम के अंत में कमेटी द्वारा फ्8 वीं स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

Posted By: Inextlive