रजनीकांत कि फिल्म 'काला' ने रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है। रजनीकांत के फैंस रिलीज के दिन रात 12 बजे से ही थियेटरों के बाहर लाइन लगाए खडे़ रहे। वहीं 'काला' ने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन की धमाकेदार शुरुआत से कई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पछाड़ दिया। जानें अब तक कितना रहा कलेक्शन...


तीन दिन में काला ने की 100 करोड़ की कमाई


कानपुर।
रजनीकांत की फिल्म 'काला' की धमाकेदार ओपनिंग के साथ उनके फैंस थियेटर्स के बाहर जम कर नाचते-गाते दिखे तो कहीं दिवाली के दिन की तरह पटाखे छुटाते दिखे। फिलहाल फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक रजनीकांत की फिल्म 'काला' ने रिलीज के पहले ही दिन चेन्नई में 1.76 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस बिजनेस कर अपनी कमाई के रास्ते खोल दिए हैं। गुरुवार को रिलीज हुई पा रंजीत निर्देशित 'काला' ने 100 करोड़ से अधिक का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया में फिल्म टॉप 5 में आ गई है और 1.63 करोड़ रूपये की कमाई के साथ इस साल वहां सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्मों में दूसरे स्थान पर हैं। 'पद्मावत' को पहला स्थान मिला है। अमेरिकी मार्केट से अब तक छह करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है। चेन्नई बॉक्स ऑफिस से फिल्म को अब तक चार करोड़ 90 लाख हासिल हो चुके हैं। फिलहाल इंडिया में इसकी ओपनिंग कमाई को लेकर फिल्म को काफी स्लोवर कहा जा रहा है।

काला है साल की दूसरी हाईएस्ट ग्रासर

काला की ओपनिंग इंडिया में भले ही काफी धीमी हुई हो पर इसकी विदेशी कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने अब तक 100 करोड़ रुपये का अच्छी खासी कमाी कर ली है। इंडिया के अलावा फिल्म की ऑस्ट्रेलिया रिलीज की बात करें तो फिल्म ने वहां ने ये मूवी काफी पसंद की जा रही है। रजनीकांत की फिल्म 'काला' ऑस्ट्रेलिया में रिलीज हुई साल 2018 की हिंदी फिल्मों में दूसरे नंबर की हाईएस्ट ग्रासर पिक्चर है। पहले नंबर पर दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' है। फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार की रिलीज के बाद से अब तक 1.63 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। बताया जा रहा है कि करीब 140 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म की अब तक थियेट्रिकल और म्युजिक राइट्स से 230 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। इनमे से फिल्म को तमिलनाडु से 70 करोड़, आंध्र प्रदेश से 33 करोड़ और केरल से 10 करोड़ रूपये थियेट्रिकल राइट्स के रूप में मिल चुके हैं। ओवरसीज राइट्स को 45 करोड़ रूपये में बेचा जा चुका हैकाला की रिलीज बनी त्योहार
रजनीकांत की फिल्म 'काला' की रिलीज दो बार पोस्टपोंड की जा चुकी है। इसके बावजूद जब फिल्म रिलीज हुई तो लोग थियेटरों के बाहर लंबी कतार में इसका टिकट खरीदते दिखे। साउथ के फैंन्स पहले मंदिर पहुंचे और फिर थियेटर में फिल्म देखने गए। पी रंजीत के निर्देशन में बनी रजनीकांत स्टारर फिल्म 'काला' की रिलीज पर फैंस ने खूब पटाके छुटाए। बात दें कि फिल्म में रजनीकांत के अलावा हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि फिल्म रजनीकांत के दामाद धानुष के प्रोडक्शन में बनी है। 'काला' को रजनीकांत के फैंस ने त्योहार की तरह किया सेलीब्रेट, देखें तस्वीरेंरजनीकांत की मूवी 'काला' को मिली ग्रांड ओपनिंग, लेकिन उनकी पिछली फिल्मों के सामने रही फीकी

Posted By: Vandana Sharma