साउथ इंडस्‍ट्री के सुपरस्‍टार रजनीकांत ने राजनीति में आने का एलान कर दिया है। रजनीकांत एक अलग पार्टी बनाएंगे और तमिलनाडु से चुनाव लड़ेंगे। एक्‍टर रजनीकांत को राजनीति में कितनी दिलचस्‍पी है यह तो पता नहीं लेकिन टि्वटर पर वह सिर्फ एक नेता को फॉलो करते हैं।


रजनीकांत को लोग भगवान की तरह पूजते हैं। साउथ इंडस्ट्री में उनसे बड़ा कोई स्टार नहीं है। पिछले काफी समय से चर्चा थी कि रजनीकांत राजनीति ज्वॉइन करेंगे। आखिरकार वो घड़ी भी आ गई, रजनीकांत ने रविवार को अपनी एक अलग पार्टी बनाने का एलान कर दिया। खैर एक्टिंग की दुनिया में राज करने वाले रजनी सर राजनीति में क्या करते हैं, यह तो वक्त बताएगा लेकिन वह राजनेताओं में वह सिर्फ एक व्यक्ित को फॉलो करते हैं।रजनी सर यानी थलाईवा को सिर्फ एक राजनेता पसंद आया है। और वो हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जी हां मोदी के अलावा वह किसी भी नेता को टि्वटर पर फॉलो नहीं करते हैं।रजनीकांत टि्वटर पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं। पिछले चार सालों में उन्होंने सिर्फ 110 ट्वीट किए।
फॉलोवर्स की बात करें तो थलाईवा के कुल 4.44 मिलियन फॉलोवर्स हैं, हालांकि यह अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के फॉलोवर्स से काफी कम संख्या में हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari