साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने से इनकार कर दिया। रजनीकांत हाल ही में अस्पताल से लौटे हैं। ऐसे में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राजनीतिक पार्टी बनाने से इनकार कर दिया।

चेन्नई/बेंगलुरु (एएनआई/पीटीआई)। मेगास्टार रजनीकांत ने घोषणा की है कि वह स्वास्थ्य कारणों के चलते राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे। हालांकि वह पहले की तरह जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहेंगे। रजनीकांत से पहले जनवरी 2021 में एक राजनीतिक पार्टी शुरू करने की उम्मीद थी। मेगास्टार के राजनीतिक सलाहकार तमिलारुवी मणियन ने कहा था कि उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में सभी 234 सीटों पर लड़ेगी। मगर अब ऐसा नहीं होगा।

अस्पताल से लौटे रजनीकांत
इस बीच, उतार-चढ़ाव और थकावट के कारण अस्पताल में भर्ती होने के दो दिन बाद, रजनीकांत को रविवार को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से वापस आने के बाद रजनीकांत ने राजनीति में आने से मना कर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इससे दूरी बनाई। 'कबाली' अभिनेता पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद में 'अन्नात्थे' की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि शूटिंग में कुछ क्रू मेंबर्स के कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद शूटिंग रोक दी गई थी।

रजनीकांत के भाई भी हुए हैरान
रजनीकांत के भाई आर सत्यनारायण ने अपने भाई के फैसले का समर्थन किया है, हालांकि उन्होंने थोड़ी हैरानी भी जताई। सत्यनारायण राव ने कहा, सभी लोगों की तरह हमें भी पूरा यकीन था कि भाई पार्टी बनाने जा रहे हैं। मगर अचानक फैसला बदलना उनका निर्णय है। इसमें हम कुछ कर नहीं सकते। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते यह डिसीजन लिया, ऐसे में भाई को मजबूर नहीं किया जा सकता।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari