साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने केंद्रीय एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल को धन्यवाद बोला है। रजनीकांत ने मंत्री को यह धन्यवाद पत्र तमिल इंस्टीट्यूट को परमानेंट डायरेक्टर देने पर दिया।


चेन्नई (आईएएनएस)। तमिल अभिनेता रजनीकांत ने आर चंद्रशेखरन को केंद्रीय तमिल संस्थान के पहले स्थायी निदेशक के रूप में नियुक्त करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को धन्यवाद दिया है। निशंक को लिखे पत्र में रजनीकांत ने मंत्री को धन्यवाद भेजा। रजनीकांत ने तमिल भाषा के प्रचार के लिए उनके प्रयासों और प्रतिबद्धता को भी सराहा।पिछले महीने श्राब के विरोध को लेकर रहे चर्चा में
सुपरस्टार रजनीकांत बीते महीने लाॅकडाउन के बीच शराब की दुकानों को फिर से खोलने के खिलाफ सामने आए थे। एक्टर से राजनेता बने रजनीकांत ने स्थानीय पार्टी एआईएडीएमके के तमिलनाडु में शराब की दुकाने खोलने के आदेश पर आपत्ति जताई थी। रजनीकांत ने कहा कि ये नहीं होना चाहिए, अगले साल के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इसलिए सत्ता में फिर से आने के सपनों को पूरा करने के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए था। एक ट्वीट में एक्टर ने सरकार से राजस्व बढ़ाने के वैकल्पिक तरीकों के बारे में भी पूछा था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari