सुपरस्टार रजनीकांत अपनी बहुप्रतीक्षित राजनीतिक पार्टी को लेकर हो रहे इंतजार को अब खत्म करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आगामी 31 दिसंबर को अपनी बहुप्रतीक्षित राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे।

चेन्नई (एएनआई)। तमिल सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि वह तमिलनाडु चुनाव से पहले 31 दिसंबर को अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। अभिनेता ने ट्वीट किया, जनवरी में एक राजनीतिक पार्टी शुरू की जाएगी! हम कड़ी मेहनत करेंगे और जीत दर्ज करेंगे। इससे पहले सोमवार को उन्होंने रजनी मक्कल मंद्रम के जिला सचिवों के साथ बैठक की थी। उन्होंने बैठक के बाद चेन्नई में संवाददाताओं से कहा था कि हमने जिला सचिवों के साथ आज की बैठक में विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जो भी निर्णय लेंगे, मैं उनका समर्थन करूंगा।

A political party will be launched in January; Announcement regarding it will be made on December 31st, tweets actor Rajinikanth pic.twitter.com/K2MikOk30I

— ANI (@ANI) December 3, 2020


अप्रैल-मई 2021 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने
जुलाई में, चेन्नई के पूर्व डिप्टी मेयर और रजनीकांत के करीबी सहयोगी कराटे त्यागराजन ने खुलासा किया था कि अभिनेता अपनी पार्टी को बाद में लॉन्च करेंगे। सुपरस्टार रजनीकांत ने भी 12 मार्च को कहा, कि वह अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे। इसकी तैयारियां भी काफी तेजी से हुई थीं। हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण, वह अगस्त में अपनी पार्टी लॉन्च करने में असमर्थ रहे। अप्रैल-मई 2021 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं।

I never go back on the promises I make. Political change is necessary. It is the need of the hour. If it is not done now, it will be never done. For this, I urge people to stand by me. Together we will bring change: Rajinikanth in Chennai pic.twitter.com/Eao4cfNw4F

— ANI (@ANI) December 3, 2020

Posted By: Shweta Mishra