राजीव शुक्ला को सोमवार को एक बार फिर आइपीएल संचालन परिषद का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया. इसके साथ एक महीने से इस चर्चित क्रिकेट लीग के शीर्ष अधिकारी के पद को लेकर चल रही उहापोह की स्थिति भी खत्म हो गयी.


पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शुक्ला 2013 तक आइपीएल के चेयरमैन थे. आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. लीग का प्रभारी बनने को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, अजय शिर्के और रंजीब बिस्वाल के अलावा अन्य लोगों के  नाम चर्चा में थे. अंत में शुक्ला सर्वसम्मत उम्मीदवार के रूप में सामने आए. कोलकाता में आइपीएल-आठ के उद्घाटन समारोह से सिर्फ एक दिन पहले शुक्ला की नियुक्ति हुई है.गांगुली बने आइपीएल संचालन परिषद के सदस्य


सौरव गांगुली आइपीएल संचालन परिषद में जगह बनाने वाले नए सदस्य होंगे जबकि संदीप पाटिल की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को एक और सत्र के लिए बरकरार रखा गया है. भारतीय टीम के टीम निदेशक रवि शास्त्री भी आइपीएल संचालन परिषद में बने रहेंगे. एक अन्य पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को तकनीकी समिति का अध्यक्ष बरकरार रखा गया है जबकि कांग्रेस नेता और एमपीसीए प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया वित्त समिति के प्रमुख होंगे.

गोवा के चेतन देसाई विपणन समिति के प्रमुख होंगे जबकि आंध्र के  गोकाराजू गंगराजू को दौरा और कार्यक्रम समिति का प्रभारी बनाया गया है. बंगाल क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विश्व रूप डे मीडिया समिति के नए प्रमुख होंगे. अनुराग ठाकुर की अगुआई में एफीलिएशन समिति नाम की नई समिति का गठन किया गया है जबकि बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया अब स्वयं संविधान समीक्षा समिति की अध्यक्षता करेंगे, जबकि शुक्ला उनका साथ देंगे. भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) की उप समिति को फिलहाल टाल दिया गया है.सुलझ गया आइपीएल समारोह रॉयल्टी विवादइस बीच खबर आ रही है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह के आयोजकों और कलाकारों के अधिकारों के लिए काम करने वाले एक आधिकारिक संगठन के बीच रॉयल्टी शुल्क को लेकर छिड़ा विवाद भी समारोह से ठीक एक दिन पहले सोमवार को सुलझा लिया गया. इंडियन परफॉर्मिग राइट सोसायटी लिमिटेड (आइपीआरएस) ने उद्घाटन समारोह में संगीत कार्यक्रम पेश करने के लिए आयोजकों से रॉयल्टी शुल्क अदा करने के लिए कहा था और इस संबंध में नोटिस भी भेजा था.  आइपीआरएस के स्थानीय अध्यक्ष अभिषेक बासु ने सोमवार को कहा, ‘आइपीएल-8 के उद्घाटन समारोह में बजाए जाने वाले संगीत के लिए हमें लाइसेंस शुल्क की रसीद दे दी गई है और अब यह मामला सुलझ गया है.’

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth