बाॅलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ सोमवार को शादी कर ली। राव ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की। यही नहीं पत्रलेखा ने शादी के दुपट्टे में राव के लिए एक प्यारा मैसेज लिखवाया था।

मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव आखिरकार अपनी लाॅन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पतरालेखा के साथ शादी के बंधन में बंध गए और सोशल मीडिया पर अपने विवाह समारोह की तस्वीरें शेयर कीं। सोमवार को इस खबर की घोषणा करते हुए राव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जो कथित तौर पर चंडीगढ़ में हुई थी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद आज मेरी उससे शादी हो गई जो मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार सबकुछ है। आज मेरे लिए इससे बड़ी कोई खुशी नहीं है।"

शादी के जोड़े में खूबसूरत लग रहा कपल
इन तस्वीरों में, जहां राव एक पारंपरिक ऑफ-व्हाइट शेरवानी पहने हुए थे, साथ ही एक लाल पगड़ी लगाई हुई थी वहीं पत्रलेखा एक पारंपरिक लाल लहंगे में भारी पारंपरिक आभूषणों के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थी। पहली तस्वीर में न्यू वेड कपल को एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरी फोटो में राव को समारोह के दौरान पत्रलेखा के माथे पर सिंदूर लगाते हुए देखा जा सकता है। अपने खास दिन के पलों को साझा करते हुए, पत्रलेखा ने भी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं।

View this post on Instagram

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

पत्रलेखा ने दुपट्टे में लिखा प्यारा मैसेज
राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। इस बीच फैंस की नजर दुल्हन बनी पत्रलेखा के दुपट्टे पर गई जिसमें एक प्यारा मैसेज लिखा था। जैसे ही कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं, फैंस का ध्यान तुरंत पतरालेखा की शादी के घूंघट पर छपे हुए मंत्र की ओर गया, जो राजकुमार के लिए उनके गहरे प्रेम की झलक थी। कथित तौर पर सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनरों द्वारा डिजाइन किए गए, खूबसूरती से नक्काशीदार घूंघट में एक बंगाली मंत्र छपा था। इसमें लिखा है, "अमर पोरन भोरा भालोबाशा अमी तोमे शोमोरपोन कोरिलम," जिसका अनुवाद "मैं अपने दिल से भरे प्यार को आपको सौंपती हूं।" राजकुमार और पत्रलेखा, जिन्होंने 2014 में आई 'सिटीलाइट्स' में स्क्रीन स्पेस साझा किया है, जो पत्रलेखा की पहली फिल्म भी थी, लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari