-डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय समेत तमाम मंत्री व पदाधिकारी रहे मौजूद

-कहा, तमिलनाडु से लेकर कश्मीर तक चल रही है मोदी लहर, नामांकन में उमड़ा जनसैलाब

- मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर ने भी दाखिल किया नामांकन

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : केंद्रीय गृहमंत्री व सांसद राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. लगातार दूसरी बार राजधानी से चुनाव लड़ रहे राजनाथ के नामांकन जुलूस में भारी जनसैलाब उमड़ा. जुलूस में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद सिंह ने कहा कि लखनऊ वालों ने उनका काम देखा है, उन्हें विश्वास है कि वे एक बार फिर उन्हें सेवा का मौका देंगे. वहीं इसी बीच भाजपा के मोहनलालगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी कौशल किशोर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. राजनाथ सिंह के नामांकन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, जनता दल यू के महासचिव केसी त्यागी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक समेत तमाम मंत्री व पदाधिकारी मौजूद रहे. हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा रोक की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ नामांकन में शामिल नहीं हो सके.

'पीएम मोदी की देशभर में लहर'

नामांकन से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी के प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान सेतु़ मंदिर में बजरंगबली की आराधना की. इसके बाद उन्होंने शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. पूजा-अर्चना के बाद राजनाथ प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे. जहां हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की लहर पूरे देश में है. उन्होंने कहा कि मैं 10 राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए गया, जिसमें तमिलनाडु और केरल भी शामिल हैं. जिस तरह का उत्साह उत्तर प्रदेश और लखनऊ में है उसी तरह का उत्साह पूरे देश में है. यहां भी पीएम मोदी को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है.

कदम-कदम पर स्वागत

भाजपा मुख्यालय में संक्षिप्त सभा के बाद राजनाथ सिंह ट्रक पर सवार हुए और रोडशो शुरू हुआ. ट्रक पर उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, जनता दल यू के महासचिव केसी त्यागी, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व राज्यसभा सदस्य रामनारायण साहू मौजूद थे. रोडशो के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. दो किलोमीटर के रोडशो में विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों ने स्वागत मंच सजा रखे थे, जहां से राजनाथ के पहुंचने पर फूलों की वर्षा की जा रही थी. हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के सामने उत्साही कार्यकर्ताओं ने भाजपा के रंग केसरिया व हरे रंग के गैस गुब्बारे हवा में छोड़कर राजनाथ का स्वागत किया.

बॉक्स.........................

शुभ मुहूर्त में किया नामांकन

करीब दो घंटे के रोडशो के बाद शुभ मुहूर्त में राजनाथ सिंह अपने प्रस्तावकों डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता एलपी मिश्र, रिटायर्ड हाईकोर्ट जज व पूर्व लोकायुक्त सुधीर चंद्र वर्मा और पूर्व राज्यसभा सदस्य रामनारायण साहू के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने रिटर्निग ऑफिसर डीएम कौशल राज शर्मा के समक्ष नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद राजनाथ सिंह ने रोडशो में शामिल होने के लिये कार्यकर्ताओं व लखनऊ की जनता को धन्यवाद किया.

Posted By: Kushal Mishra