रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को पश्चिम बंगाल में रहेंगे। वह आज यहां पर तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में बस चंद दिन शेष है। ऐसे में इस समय यहां पर विधानसभा चुनाव प्रचार अंतिम दाैर में चल रहा है। ऐसे में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए गुरुवार को पश्चिम बंगाल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट कर बताया कि मैं जॉयपुर, तलडांगरा और काकद्वीप विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करने के लिए कल (गुरुवार को) पश्चिम बंगाल में रहूंगा। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांथी में रैली की। इस दाैरान उन्होंने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा।

Heading to West Bengal to address election meetings in Joypur, Taldangra and Kakdwip assembly constituencies. Looking forward to it. @BJP4Bengal

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 25, 2021


2 मई को पश्चिम बंगाल दीदी को द्वार दिखाएगा
पीएम ने कहा कि दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरे आती है। धमाकों से पूरे-पूरे घर उड़ जाते हैं और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है। इस स्थिति को हमें मिलकर बदलना होगा। जब जरूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं, लेकिन जब चुनाव आता है तो दीदी कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे। यही इनका खैला है। पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा आपका खैला समझ गया है और इसलिए 2 मई को पश्चिम बंगाल दीदी को द्वार दिखाएगा। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को मेदिनीपुर में एक रोड शो किया। 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव 27 मार्च से शुरू होने वाले हैं। मतों की गिनती 2 मई को होगी।

Posted By: Shweta Mishra