Meerut: राजू का जवाब नहीं है. उनको देखकर भी हंसी आती है. आम लोगों के बीच की गुफ्तगू को भी वह इस तरह हास्य की चासनी में लपेटते हैं कि हर कोई हंसते हंसते लोटपोट हो जाता है. होली को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कुछ ओरिजनल कमेंट किया जिससे हर कोई लोट-पोट हो गया.


अच्छा बहन जीकरीब साढ़े बारह बजे अध्य्यन स्कूल में सिल्वर कलर के कोट और नीली जींस में राजू मंच पर पहुंचते हैं। तभी एंकरिंग कर रही लेडी को देखकर राजू बोले, अच्छा बहन जी भी आई हैं। क्या बात है, नहा कर आई हैं आज तो। गोबर सूंघकर बताते हैंथोड़ी देर में नेता मो। अब्बास मंच पर उनसे मिलने पहुंचते हैं। जैसे ही अब्बास मुड़ते हैं। तो राजू कहते हैं अब्बास भाई ऐसे इंसान हैं जो गोबर सूंघकर बता सकते हैं कि गाय का है या भैंस का। इस बीच माइक हाथ में लेकर राजू फोटोग्राफर्स की तरफ देखते हैं और पोज देने की बात कहते हैं। एक बाद एक कोई महान सिंगर की तरह पोज देते हैं।आइये भाई साहब
राजू बोल ही रहे थे, कि एक गंजा व्यक्ति राजू की फोटो खीचने आता है, तभी राजू कहते हैं, ‘आह! आइए भाई साहब, कौन कहता है कि मेरठ में एयरपोर्ट नहीं बन सकता है, पूरा प्लेन तो इस एयरपोर्ट (सिर पर) उतर सकता है.’ राजू ने हंसाना शुरू किया तो एक बेहद मोटा व्यक्ति हंसने लगता है और फिर चुप हो जाता है। राजू तुरंत उन्हें लपकते हैं और कहते हैं देखो भाइयों, ‘इन्होंने तो हंसना बंद कर दिया लेकिन इनका 45 किलो का पेट अभी तक हंस रहा है.’ तीन बंदरइस बीच बात गांधी जी के तीन बंदरों पर आती है। राजू कहते हैं मैंने ये तीन बंदर देखे हैं, करूणानिधि जो देखते नहीं, ममता बनर्जी जो सुनती नहीं हैं, और हमारे मनमोहन सिंह जो बोलते नहीं हैं। छोटा डायनासोरराजू श्रीवास्तव यहीं नहीं रूके उन्होंने एक लेडी को हंसते देखा तो बोले अरे वाह भाभी जी इस तरह हंस रही हैं, जैसे हंसने के पैसे मिलने हो। अचानक एक भारीभरकम आदमी कैमरे से फोटो लेने स्टेज के पास पहुंचता है, राजू तुरंत बोलते हैं, ये लो छोटा डाइनासोर आ गया है। राजू मेरठ की गायों और सांड़ो पर भी चुटकुला सुनाते हैं और कहते हैं उनका भी एक अलग संसार है, चौराहों पर बैठ जाती हैं तो हटती नहीं। कोई बाइक वाला जा रहा है और गाय को हटने को कहता है तो गाय कैसे मुंह फेर लेती है, उसे बेहद हंसी के अंदाज में कह डाला।

Posted By: Inextlive