नगर निगम चुनाव की अंतिम बेला में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में राज्यसभा सांसद डॉ। अशोक सिद्धार्थ व पूर्व विधायकों ने की आधा दर्जन सभाएं

ALLAHABAD: बहुजन समाज पार्टी की सरकार में कांशीराम आवास योजना के तहत पात्रों को विद्युत कर से मुक्त रखा गया था। आज उनसे विद्युत कर वसूला जा रहा है। कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है। यह बातें पहली बार निगम चुनाव में सिंबल के साथ उतरी बहुजन समाज पार्टी से मेयर पद के प्रत्याशी रमेश चंद्र केसरवानी ने गुरुवार को शहर के आधा दर्जन से अधिक वार्डो में आयोजित जनसभाओं में कही।

तो जलकर से मुक्त होगी पब्लिक

केसरवानी ने मुंडेरा, बमरौली व ताड़बाग में आयोजित सभा में कहा कि यदि उन्हें जीत मिली तो शहर की पब्लिक जलकर से मुक्त हो जाएगी। हाउस टैक्स भी आधा किया जाएगा। सभा में शामिल राज्यसभा सांसद डॉ। अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि जीएसटी व नोटबंदी के नाम पर सबसे ज्यादा उत्पीड़न व्यापारी वर्ग का हुआ है। सभा में जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम, पूर्व सांसद सुरेश पासी, विधायक हाकिम लाल बिंद व मुजतबा सिद्दीकी, पूर्व विधायक पूजा पाल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive