DEHRADUN: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संडे को जाखन स्थित एक गार्डन में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने सीएम व विधायक गणेश जोशी की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। सीएम ने सभी को रक्षाबन्धन, ईद व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश एवं हमारी संस्कृति में त्यौहारों का एक अलग महत्व है। हमारे त्यौहार हमारी संवेदनाओं और भावनाओं से जुड़े होते हैं, जो हमारे रिश्तों को और भी अधिक मजबूत बनाते हैं।

महिलाओं के बिना समृद्ध उत्तराखंड की कल्पना नहीं

सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन पवित्रता व संकल्प का त्यौहार है। यह हमारी भावनाओं से जुड़ा हुआ है। महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारा प्रयास निरन्तर जारी है। महिलाओं को सशक्त किए बिना हम एक समृद्ध उत्तराखंड की कल्पना पूरी नहीं कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए कई मायनों में खास है। इस वर्ष हमने ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है, चाहे वह चन्द्रयान-2 का प्रक्षेपण हो या अंतरिक्ष में सेटेलाईट स्थापित करना। सीएम ने कहा कि देश की संसद ने तीन तलाक बिल को पास कर हमारी मुस्लिम बहनों को न्याय मिला है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर कश्मीर के लोगों को समाज व देश की मुख्य धारा से जोड़ा गया है। इस अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी, भाजपा नेता विनय गोयल, मंडल पूनम नौटियाल आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive