- जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

GORAKHPUR: भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन जिले में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनसे रक्षा का वचन लिया।

मेले जैसा रहा माहौल

क्षेत्र के धुरियापार, शाहपुर, उरुवा, बंजरिया, महुई, कुई बाजार आदि जगहों पर रक्षाबंधन बड़े उत्साह से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लिए मंगल कामना व लंबी उम्र की प्रार्थना की। इस अवसर पर चौराहे व कस्बे राखी व मिठाई की दुकानों से सजे रहे। बाजार में पूरे दिन खरीदारी होती रही। हालांकि भीड़ बढ़ने के कारण सवारी गाड़ी ना मिलने से राहगीर परेशान रहे। ककरही में भी रक्षाबंधन की खासी धूम रही। इस पावन पर्व पर क्षेत्र के समस्त चौराहों पर राखी और मिठाई की दुकानें सजी हुई थी। की दुकानों पर खरीदारों की खासी भीड़ रही। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाई के घर पहुंच कर राखी बांधी। वहीं, पीपीगंज क्षेत्र में राखी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर अपनी रक्षा का वचन लिया। क्षेत्र में एक दिन पहले से ही मिठाई व राखी की दुकानों पर खासी भीड़ होने के चलते मेले जैसा माहौल हो गया था।

Posted By: Inextlive