नाईक व ओवैसी के पक्ष में निकाली रैली

100 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की तहकीकात

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया व एबीवीपी में झड़प

RANCHI: साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र के पाटन में शनिवार को विवादित मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक व एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के सपोर्ट में रैली निकाली गई। इस रैली में लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। रैली में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार को मुस्लिम विरोधी बताया। रैली निकाल रहे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से एबीवीपी कार्यकर्ताओं की झड़प भी हो गई। पुलिस ने इस मामले में क्00 लोगों को अरेस्ट किया है।

पटना-पाकुड़ में भी हुई थी नारेबाजी

मामला रांगा थाना क्षेत्र का है। इस हंगामे के बाद काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताते चलें कि शुक्रवार को पटना में भी ऐसी ही रैली निकाली गई थी, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। वहीं, बीते बुधवार को पाकुड़ में भी पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने जाकिर नाइक के समर्थन में रैली निकाली थी।

पुलिस ने शुरू की जांच

जाकिर नाइक और ओवैसी के सपोर्ट में निकाली गई रैली में लगाए गए नारों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। राज्य पुलिस इसमें सेंट्रल एजेंसीज की भी मदद ले रही है। साहेबगंज के एसपी पी मुरगन ने कहा कि नारों की जांच चल रही है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Posted By: Inextlive