- नगर निगम में दिनभर तैयारियों में जुटे रहे अफसर

- गुरुवार को एमजी रोड पर दिनभर रह सकते हैं जाम के हालात

आगरा। नगर निगम बोर्ड के दो वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को स्वच्छता जन जागरण रैली निकाली जाएगी। एमजी रोड पर निकलने वाली ये रैली लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए नजर आएगी। इस दौरान 20 हजार लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे। बुधवार को नगर निगम में आयोजन की तैयारियां होती रहीं।

ये रहेगा कार्यक्रम

- सुबह 10.15 बजे आगरा कॉलेज ग्राउंड में स्वच्छता पर आधारित जादूगर शो

- 10.40 बजे आगरा कॉलेज से स्वच्छता जन जागरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना

- 11.30 नगर निगम में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन

- 12.30 बजे चीफ गेस्ट का संबोधन

- 1.15 बजे स्वच्छता की शपथ

-

ताज नगरी को टॉप-टेन में लाने की मशक्कत

ताज नगरी को टॉप-टेन में लाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इस बारे में मेयर नवीन जैन ने बताया कि वर्ष 2017 में जब मेयर निर्वाचित हुए। उस दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में 434 शहरों के बीच मुकाबले में शहर की 263 वीं रैंक प्राप्त हुई थी। वर्ष 2018 में 4023 शहरों के बीच हुई स्पर्धा में शहर को 102 वीं रैंक प्राप्त हुई थी। वर्ष 2019 में स्वच्छता सर्वेक्षण में 85 वीं रैंक प्राप्त हुई।

स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े कुछ तथ्य

- वर्ष 2016 में देश के 75 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया था। इसमें आगरा 45 वें स्थान पर रहा था।

- वर्ष 2017 में देश के 410 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा प्रदेश में 9 वें और देश में 263 वें स्थान पर रहा था।

- वर्ष 2018 में देश के चार हजार शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया। आगरा देश में 102 वें स्थान पर और प्रदेश में पांचवे स्थान पर रहा। पिछले दो वर्षो में नगर निगम ने अपनी स्थिति में काफी सुधार किया है।

Posted By: Inextlive