शुभम के कातिलों की गिरफ्तारी न होने से नाराज लोगों ने रामबाग क्रासिंग पर लगाया जाम

ALLAHABAD: बदन पर कीचड़ पड़ने के विवाद को लेकर हुई शुभम की हत्या के विरोध में परिजनों के साथ लोगों ने मंगलवार को रामबाग क्रासिंग पर जाम लगा दिया। इससे बारिश में लोग घंटों परेशान रहे। पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दे कर परिजनों को शांत किया।

पोस्टमार्टम के बाद फूटा गुस्सा

कीडगंज थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर निवासी राकेश गुजराती के बेटे शुभम की सोमवार को कीचड़ पड़ने के विवाद में हत्या की गई थी। विवाद इलाके के ही ठेकेदार रमेश के बेटे गोलू से हुआ था। शुभम की मां सोनी देवी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। कीडगंज पुलिस की मानें तो रात में ही गोलू की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका।

मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने लोगों के साथ रामबाग क्रासिंग के पास जाम लगा दिया। एसओ पंकज सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखकर तलाश की जा रही है। वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Posted By: Inextlive