ऐसा शायद सिर्फ राम गोपाल वर्मा ही कर सकते हैं कि बिना जरूरत गलत स्टेटमेंट दें और फिर कंर्ट्रोवर्सी क्रिएट होने के बाद माफी मांगे. इस बार भी पहले उन्होंने लॉर्ड गणेश पर फनी कमेंट किए और अब सॉरी बोल रहे हैं.

ऑलमोस्ट साइड लाइन हो चुके फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने गणेश चतुर्थी के फर्स्ट डे ही भगवान गणेश के बारे में बेसिर पैर के कमेंट करके कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी . जब उनके अगेंस्ट पुलिस एक्शन की डिमांड होने लगी तो उन्होंने ट्विटर पर सॉरी बोल कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश स्टार्ट कर दी है.  पहले तो रामू के नाम से पहचाने जाने वाले इस फिल्ममेकर ने भगवान गणेश के बॉडी स्ट्रक्चर और उनके फेस पर कमेंट्स शेयर किए. उन्होंने ये तक कहा कि जो अपने सिर को नहीं बचा पाया वो दूसरे की रक्षा कैसे कर सकता है. इसके बाद लोगों के स्ट्रांग रिएक्शन आने लगे. तमाम पॉलिटिकल पार्टीज से जुड़े लोगों ने भी इस पर आब्जेक्शन करते हुए कहा कि ये पब्लिक इमोशन को हर्ट करने वाले इंसल्टिंग कमेंट्स हैं. कुछ पॉलिटिकल लीडर्स ने उन्हें अरेस्ट करने की डिमांड भी की, इससे रामू घबरा गए और अपने कदम पीछे खींचने और मामला संभालने की कोशिश में लग गए.  
 
इसके बाद क्रिटिसिज्म का शिकार बन रहे वर्मा ने नया ट्वीट पोस्ट किया कि उन्होंने ये सारे ट्वीट अपने जनरल एटिट्यूड के चलते किए किसी को हर्ट करने के लिए नहीं पर अगर ऐसा हुआ है तो वो माफी चाहते हैं.

All tweets I put on Ganesha were in my usual manner but unintended by me to hurt anyone's sentiments...but if they did I sincerely apologize

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 29, 2014नैचुरल है कि फैंस और फिल्म फैटरनिटी के माइंड से लगभग रिजेक्ट हो चुके राम गोपाल ने खुद को लाइम लाइट में लाने के लिए ये चीप स्ट्रैटटजी फॉलो की है. कंट्रोवर्सीज क्रिएट करने के बाद चर्चा में आना राम गोपाल वर्मा का पुराना तरीका है. हां ये जरूर है कि सोशल मीडिया की ताकत को पहले से ही जानने वाले वर्मा ने अपने दूसरे कलीग कमाल आर खान को आइडियलाइज करके बेमतलब के ट्वीट किए और पाप्यु्लैरिटी गेन कर ली. जहां तक समझदारी की बात है ऐसे मामले में इनकी बकवास को खत्म करने का एक ही तरीका हो सकता है इग्नोइर करना.

 

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth